Explore

Search

July 20, 2025 4:41 pm

समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी की प्रेरणादायक पहल शिव मंदिरों में दान-पुण्य के माध्यम से समाज सेवा की अनूठी मिसाल।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। प्रख्यात समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी जी ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करते हुए अयोध्या एवं बिहार के विभिन्न शिव मंदिरों में दान-पुण्य के कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस पहल के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों को एक समय का पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन यापन में सहायता मिली।

शिव मंदिरों में धार्मिक भावनाओं के साथ सामाजिक सेवा का समन्वय वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था समाज में करुणा, सहयोग और सेवा की भावना को बढ़ावा देना,इस पावन कार्य में स्थानीय लोगों एवं युवाओं ने भी भागीदारी निभाई, जिससे यह सेवा अभियान जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।

समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी जी का संदेश:

“हमारा उद्देश्य केवल दान करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक स्नेह, सम्मान और सहयोग पहुंचाना है। यह पहल समाज में एकता, सौहार्द और सेवा की भावना को सशक्त बनाएगी। मैं सभी से अपील करता हूँ कि वे आगे बढ़कर ऐसे कार्यों में सहभागी बनें।” सुशील जी की यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों को सेवा केंद्र बना रही है, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा प्रदान कर रही है, जहाँ आस्था और सेवा का समन्वय देखा जा सकता है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai