Explore

Search

July 20, 2025 9:04 pm

सावन के अवसर पर शिवमय हुई रामनगरी, कांवरियों से गुलजार रही रातभर की अयोध्या।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। सावन मास के पूर्व संध्या पर रामनगरी शिवभक्ति में रंगी नजर आई। पूरी रात कांवरियों का अयोध्या में आगमन होता रहा। सुबह से ही श्रद्धालु सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं के जत्थे रामलला के दर्शन के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

आईजी रेंज प्रवीण कुमार, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी चक्रपाणि तिवारी स्वयं रामपथ, धर्मपथ और नागेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।जिले के वरिष्ठ अधिकारी कांवर यात्रियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछ रहे हैं। संपूर्ण अयोध्या को कई सेक्टरों और जोनों में बाँटकर सुरक्षा प्रबंधन किया गया है। मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी लगातार जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai