रिपोर्ट– धर्मेन्द्र कुमार सिंह।
अयोध्या। धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण से परिपूर्ण पाँचवाँ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव 15 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सम्पन्न होगा।
इस दिव्य आयोजन के यजमान श्री रविशंकर जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामश्री देवी, तथा श्री विक्रम जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जागृति देवी होंगे।
सप्ताह भर चलने वाली इस पुण्य कथा का रसपान भक्तगण वेदव्यास स्वरूप परम पूज्य कथा वाचक श्री राधेश्याम जी महाराज के श्रीमुख से करेंगे। भावविभोर कर देने वाले भजनों और श्रीकृष्ण लीला की मधुर झाँकियों से कथा स्थल एक भव्य तीर्थ स्वरूप में परिवर्तित हो जाएगा।
