रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
अयोध्या। सावन माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर रामनगरी अयोध्या शिवभक्ति में सराबोर नजर आई। प्राचीन सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर, क्षीरेश्वर मंदिर में आज सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरयू स्नान कर भक्त भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित इस पावन मंदिर में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को गर्भगृह की क्षमता के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है। एकतरफा मार्ग व्यवस्था के तहत एक रास्ते से मंदिर में प्रवेश और दूसरे से निकासी कराई जा रही है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
श्रद्धालुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांवड़िए भी अयोध्या पहुंचे हैं। पूरा शहर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज रहा है।
प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात किए गए हैं। सावन के इस पवित्र सोमवार पर रामनगरी में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा दृश्य देखने को मिल रहा है।
