Explore

Search

July 26, 2025 11:50 pm

भव्य आयोजन के साथ माँ आदिशक्ति सेवा सदन का भूमि पूजन हुआ संपन्न।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

पंडित गौरांगी गौरी ने अयोध्या के संतों महंतों को अंग वस्त्र भेंट कर किया स्वागत सम्मान।

अयोध्या। भगवान राम की पावन नगरी में माँ आदि शक्ति सेवा सदन में आज विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन संतो महंतों के सानिध्य में कथा प्रवचन के साथ गौरांगी गौरी ने संतो महंतों को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत सत्कार करने के साथ ही दान दक्षिणा के पश्चात भोजन प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया l माँ आदिशक्ति सेवा सदन के अंतर्गत माँ आदिशक्ति वृद्धाश्रम एवं मारिया कन्या कुलम् की स्थापना हेतु भूमि पूजन समारोह का भव्य कार्य क्रम का आयोजन करके किया गया।

यह आयोजन ग्राम उमरिया, विकास प्राधिकरण क्षेत्र, अयोध्या में कटरा से टिकरी रोड पर 500 मीटर आगे संपन्न होगा। इस अवसर पर अयोध्या धाम के विशिष्ट संतजनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। पूज्य संतों के श्रीमुख से आशीर्वचन मिलने के साथ आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। वृद्धजनों के सम्मान एवं कन्याओं के संरक्षण को समर्पित इस संस्थान की स्थापना जनकल्याणकारी उद्देश्य के तहत की जा रही है। कार्यक्रम में भगवद प्रसाद वितरण के साथ-साथ एक विशेष भजन संध्या का आयोजन भी होगा, जो रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक स्वाती मिश्रा एवं आलोक कुमार जी अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुजनों को भक्तिरस से सराबोर करेगे।

पंडित गौरांगी गौरी के मार्गदर्शन में होने वाले इस शुभ आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं उपस्थित हुए । इस अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, स्थान के महान जन्मेजय शरण, बड़ा भक्तमाल के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, लक्ष्मण किला महंत मिथलेश नंदिनी शरण, मैथिली मैथिली रमण शरण, महंत गिरीश दास,मनीष दास, करती लिया आश्रम, महंत , जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, महंत महंत अवधेश कुमार दास, वेद मंदिर के महंत रामनरेश दास, श्री राम आश्रम के महंत जय रामदास, परमहंस आश्रम के महंत गोविंद दास, तिवारी मंदिर के महंत महापौर गिरिशपति त्रिपाठी,श्री रामकृष्ण मंदिर के महंत गणेश आनंद दास, महंत उद्धव शरण, महंत राम मिलन शरण, जयसवाल मंदिर के महंत श्यामसुंदर दास, बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण सहित हजारों की संख्या में संतो महंतों के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai