Explore

Search

July 27, 2025 4:58 pm

रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम आश्रम में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में संत-महंतों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में संतों की एक अहम बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य जी महाराज ने की बैठक में अयोध्या के प्रमुख संत-महंतों ने सहभाग किया और वर्तमान धार्मिक, सामाजिक स्थिति के साथ-साथ हिंदू समाज में जागरूकता बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।संतों ने निर्णय लिया कि हिंदू त्योहारों, परंपराओं और संस्कारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए “युवा संत मार्गदर्शक मंडल” का गठन किया जाएगा। इस मंडल की अध्यक्षता श्रीराम आश्रम के महंत जयरामदास जी करेंगे इस नए प्रयास के माध्यम से हिंदू धर्म के त्योहारों, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर समाज में एक सशक्त जनजागरण अभियान चलाया जाएगा बैठक में यह संदेश भी दिया गया कि अयोध्या सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि हिंदू सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है, और इस विरासत को सहेजना और आगे बढ़ाना सभी का साझा उत्तरदायित्व है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai