Explore

Search

December 5, 2024 7:59 am

IAS Coaching

आरटीओ प्रशासन ने समीक्षा कर राजस्व पूर्ति, आईजीआरएस का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं आनलाईन सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिए।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। शासन की मंशानुसार अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति, आडिट प्रकरणों के निस्तारण एवं वाहनों की फिटनेस, मानक के अनुसार पंजीयन, दर्पण पोर्टल सेवाएँ, आईजीआरएस आदि पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण आदि की समीक्षा बैठक आर0टी0ओ0 प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में समपन्न हुयी जिसमें अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी व अम्बेडकरनगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व संभागीय निरीक्षक अयोध्या ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर 2024 में युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। गत वितीय वर्ष के सापेक्ष कम से कम 20 प्रतिशत मासिक एवं क्रमिक वृद्धि हर हाल में सुनिश्चित करें व बकाया वसूली हेतु सबसे बड़े बकायेदारों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुये संभाग के सभी बकायेदारों से दूरभाष व डोर टू डोर नॉकिंग की गति तेज करते हुये प्रभावी बकाया-कर वसूली करें।

सभी अधिकारियों को आरटीओं प्रशासन ने निर्देश दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये जिला-प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर अनाधिकृत व्यक्तियों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही अपने कार्यालयों को अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखें कार्यशैली पारदर्शी बनाए। उन्होंने स्कूली वाहनों, यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के वाहन स्वामी तथा स्कूल वाहन के वाहन स्वामियों को कर जमा और फिटनेस, परमिट आदि अयतन वैध कराने हेतु दूरभाष पर संपर्क करने के निर्देश दिये। निलंबित पंजीयन वाले वाहनों को भी प्रपत्र वैध कराने हेतु प्रेरित करें और जिला प्रशासन की टास्क फोर्स का भी गठन करवायें। सभी वाहन स्वामी कर जमा कर जमा करायें। सभी वाहन स्वामी parivahan.gov.in पर जाकर आनलाइन माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। मण्डल के सभी जनपदों के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आर०सी० प्रेषण करने के साथ राजस्व विभाग की बेबसाइट पर मिलान व प्रतिदिन स्टेटस मानिटर करें, जनपदीय व तहसील स्तर अधिकारियों, अमीनों से अनुश्रवण कर कार्यवाही करें।

अनाधिकृत एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के विरुद्ध स्कैप्रिंग (आरवीएसएफ) की कार्यवाही की जा सकती है। अतः वाहन स्वामी तत्काल अपने प्रपत्र वैध करा लें। दर्पण पोर्टल की सभी सेवाओं पर पेण्डेन्सी शून्य करने एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। 15 वर्ष पूर्ण सरकारी वाहन को निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही सभी विभागों से करवायें।

निजी वाहनों का कामर्शियल प्रयोग, एचएसआरपी आदि पर भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही व जागरुकता बैठकें आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह, एआरटीओ अयोध्या श्री आर०पी० सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर श्री सत्येन्द्र यादव, एआरटीओ अमेठी श्री सर्वेश कुमार सिंह, एआरटीओ बाराबंकी श्रीमती अंकिता शुक्ला, आरआई श्री प्रेम सिंह एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer