रिपोर्ट–धर्मेन्द्र कुमार सिंह
अयोध्या। अयोध्या धाम मे भूमि पूजन किया गया, जिसमे अयोध्या पहुंचे रविंद्र दत्तात्रेय चौहान का बयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से अयोध्या में भवन बनाने के लिए किया था आवाहन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भवन बनाने का किया था निर्णय,यूपी गवर्नमेंट के द्वारा हमें दी गई है।
भवन निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन,जहां पर बनेगा 12 मंजिला भवन,जिसमें होंगे 96 वीआईपी 4 वीवीआइपी कमरे,40 होंगे डॉरमेट्री रूम,1 डॉरमेट्री में 50 लोग एक साथ ठहर सकेंगे भक्त, भक्त भवन में बनाए जाएंगे दो अलग-अलग किचन,
एक किचन में होगा थाली का सिस्टम तो दूसरी जगह होगा वीआइपी रेस्टोरेंट,होगी पार्किंग की भी व्यवस्था, लगभग ढाई सौ करोड रुपए से होगा महाराष्ट्र भवन का निर्माण, जल्द पूरा होगा काम शुरू,2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा महाराष्ट्र भवन,
महाराष्ट्र भवन का नाम होगा भक्त निवास, महाराष्ट्र के लोगों के साथ देशभर के लोगों के लिए होगा महाराष्ट्र भवन में ठहरने का इंतजाम, लगभग 500 से 600 लोग एक बार में आसानी से ठहर सकेंगे भक्त निवास में,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया जाएगा हाल।