Explore

Search

April 21, 2025 12:18 pm

रामलीला समितियों के आयोजन में लाए और भव्यता– विधायक वेद प्रकाश गुप्ता।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। रामलीला समितियों के आयोजन में और भव्यता लाने के उद्देश्य एक बैठक नगर विधायक माननीय वेद प्रकाश गुप्ता जी के कार्यालय पर आयोजित की गई जहां पर माननीय विधायक जी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या की धरती प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली है और इस पावन धरती पर उनके जीवन चरित्र को मंचन के माध्यम से प्रस्तुत करने वाली रामलीलाओं के पदाधिकारी को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं। रामलीला के आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए आप लोग अपना पूरा प्रयास करें। समाज के सभी वर्ग को जोड़ने का भी प्रयास करें। कहीं कोई कमी आ रही हो तो मुझे बताएं मैं स्वयं हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। विधायक महोदय ने सभी रामलीला समिति के पदाधिकारी को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

इस बैठक में उपस्थित केंद्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीलाओं के उत्थान के लिए केंद्रीय समिति लगातार प्रयासरत है। अयोध्या की रामलीलाओ को भव्यतम स्तर तक पहुंचाया जाए इसके लिए सभी का सहयोग लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। अयोध्या की पहचान प्रभु श्री राम से है और उनके पावन जीवन चरित्र को प्रस्तुत करने वाली रामलीलाओं को भी राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम लोग हमेशा से प्रयास करते रहे हैं। बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के अवि आनंद मन्नू, अमल गुप्ता,सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी, विद्युत विभाग के प्रभारी सुप्रीत कपूर, जोनल प्रमुख अतुल सिंह, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक, चंदन गुप्ता के अलावा रामलीला समितियों के अध्यक्षगण सिद्धार्थ महान, कन्हैया अग्रवाल, आशीष महिंद्रा, सौरभ श्रीवास्तव, नीरज पाठक, राकेश अग्रहरी, हनुमान प्रसाद,शिवकुमार वर्मा, नन्हे गुप्ता, संजय सिंह आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai