बस्ती। विकासखण्ड परशुरामपुर अंतर्गत एक वृहद वा 6अस्थाई गौशाला बनाया गया है जिसको स्वच्छ सुंदर बनाने व पशुओं को नियमित रूप से स्वस्थ आहार मिल सके जिसको लेकर खण्ड विकास अधिकारी 24 जून 2024 से स्वच्छ गौशाला स्वस्थ गौशाला अभियान चलाकर समस्त गौशालाओं में सचिवों को नोडल बनाकर गौशालाओं की नियमित रूप से देखरेख व स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक अभियान चलाया जो अब या अभियान ही नहीं बल्कि एक मुहिम का रूप ले चुका है शनिवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के द्वारा गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए नागपुर कुंवर के गौशाला में पहुंच कर पूजा अर्चना भी की साथ ही गौशाला में गौवंशो को विगत दिनों की भांतिअतिरिक्त आहार चुनी,चोकर, फल,गुड़,चना,आदि खिलाया गया, गौशाला की साफ सफाई को देख विधायक अजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौशालाओं के हालात से जिलाधिकारी को फोन कर अवगत कराया, विधायक अजय सिंह ने कहां की अभी तक जिस भी ब्लॉकों के गौशालाओं का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया उन सभी ब्लॉकों में से सबसे स्वच्छ
सुंदर,अद्भुत,अकल्पनीय,अविश्वसनीय परशुरामपुर ब्लॉक के गौशाला का हाल है जो देख हृदय प्रफुल्लित हो गया साथ ही बीडीओ से कहा कि आपके इस अभियान में मुझ से जो सम्भव हो पाएगा मैं खुद सहयोग करूंगा,यह कहना गलत नहीं होगा कि खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह के कार्यों के प्रशंसक विधायक भी हो गए, पिछले माह जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता,वा विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल के द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया गया था जिसमें गौशाला की व्यवस्था बीडीओ को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई थी। विनोद कुमार सिंह ने अपने कार्यशैली से क्षेत्र वासियों को अपना प्रशंसक बना लिया है, जो अन्य ब्लॉक के बीडीओ के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके है ,बीडीओ के द्वारा पूर्व में धनतेरस के शुभ अवसर पर गौवंशो की पूजा कर माला भी पहनाया गया था, मंगलवार को सुबह विगत दिनों की भांति गौशाला पहुंचकर साफ सफाई की जिसमें नागपुर कुंवर,परशुरामपुर,ककरा खुर्द, हरि गांव, रघुनाथपुर, लक्ष्मणपुर, आदि गौशालाओं में गौवंशो की पूजा अर्चना कर माला पहना कर अतिरिक्त आहार भी खिलाया गया, बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया की मेरे द्वारा एक छोटा सा प्रयास गौशालाओं के हालात सुधारने के लिए किया गया था जिसमें मेरे ब्लॉक परिवार,क्षेत्र के संभ्रांति व्यक्तियों वा जनप्रतिनिधियों के अपार सहयोग से गौशालों की हालात सुधरने लगे हैं मेरे खुद के द्वारा एक गौशाला से शुरुआत की गई थी जो आज पूरे ब्लॉक के समस्त गौशालाओं के हालात सुधर रहे हैं आज इस उपलब्धि को देख हृदय गदगद हो गया है मेरा उद्देश्य है कि इस मुहिम से हर एक व्यक्ति जुड़ कर सहयोग करना शुरू कर दे तभी इस मुहिम को सफल माना जाएगा,जो अब लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। इस पुण्य कार्य के भागीदार मैं खुद नहीं बल्कि मेरा यह ब्लॉक परिवार वा क्षेत्र की जनता है ,इस मौके पर सचिव अजीत सिंह,आलोक दिवाकर,गिरजेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय,ग्राम प्रधान ककरा खुर्द, राममनी ,प्रधान प्रतिनिधि सिकंदरपुर एजाज अहमद, प्रधान बेरता सुनील चौरसिया,पूर्व बी०डी०सी० बुद्ध सागर पाठक, चन्द्रपाल जय प्रकाश,के साथ अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद।