रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।
एसडीएम सदर,अपर नगर आयुक्त,पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के साथ निरीक्षण कर दिया निर्देश।
अयोध्या। 14 कोसी परिक्रमा मार्ग व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सभी कार्य युद्ध स्तर पर कराकर हर हाल में पूर्ण कर लिए जाए ,इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा पथों का आज एसडीएम सदर,अपर नगर आयुक्त, पीडब्लूडी विभाग के चीफ इंजीनियर, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर,एक्सियन के साथ निरीक्षण के समय कही।
चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम सरल परिक्रमा के लिए उन्होंने परिक्रमा पथ का गहनता से निरीक्षण किया साथ रहे सभी आला अधिकारियों को उन्होंने विभिन्न कार्य करने के लिए निर्देश दिया,जिस क्रम में उन्होंने बैरिकेटिंग, गड्ढों की भराई, खुली नालियों को ढकना, व सड़क को गिट्टी बालू डालकर लेबलिंग के कार्य को देखा।
उन्होंने कहा कि हर हाल में परिक्रमा के एक दिन पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए ताकि विश्व भर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में पूरे देश से परिक्रमा करने श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं, जिनकी समुचित देखभाल और सुविधाओं के साथ परिक्रमा संपन्न करना हमारा लक्ष्य है। 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का भी कार्य चल रहा है उसको अब परिक्रमा तक स्थगित कर दिया गया है,अब चौड़ीकरण का कार्य परिक्रमा उपरांत कराया जाएगा।
योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य करने होंगे,ताकि सासमय उनको पूरा किया जा सके ताकि राम लला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो रही परिक्रमा सभी के लिए यादगार सिद्ध हो। उन्होंने नाका हनुमानगढ़ी से चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग होते हुए पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदाई संस्था, जल निगम, नगर निगम,पीडब्ल्यूडी को सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हो रही इस बार की परिक्रमा में ऐतिहासिक भीड़ होने की संभावना की वजह से उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व ट्रैफिक संबंधी योजना भी बनाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को जगह-जगह जन सुविधाओं को सृजित करने का निर्देश दिया, जहां-जगह लगाए जाने वाले कैंपों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ एसडीएम सदर विकास दूबे,अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर आर के सिंह, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर ओम प्रकाश वर्मा,सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।