Explore

Search

April 21, 2025 12:07 pm

दबंग के घर मजदूरी न करने को लेकर पीड़ित ने गाँव के ही कुछ लोगों पर मारपीट और घर कब्जा करने का लगाया आरोप, एसएसपी से की शिकायत।

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के गांव फिरोजपुर की निवासी सुनीता पत्नी चंदन में आज एसएसपी से मुलाकात की पीड़ित ने गांव के ही विवेक प्रताप सिंह उर्फ बोनी सिंह पुत्र हनुमान सिंह के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बोनी सिंह चाहते हैं कि हमारा पूरा परिवार उनके यहां जबरदस्ती काम करें।

और काम के एवज में जो उनकी मर्जी हो वह दे। पीड़ित सुनीता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोनी सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति हैं और इसके पूर्व भी वह दबंगई के बल पर पीड़ित और उसके परिवार के साथ मारपीट किया था और प्रार्थिनी को उसके ही घर से भगा दिया था।

इसके बाद पीड़ित अपने परिवार को लेकर शहर में रहने लगे। कहा की दीपावली पर जब वह अपने गांव स्थित घर की साफ सफाई करने गई तो दोबारा वह गांव जाकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे तथा घर में घुसकर पूरे परिवार को लात घुसे से मार कर अधमरा कर दिया और जान से मारने की धमकी दी बोनी सिंह ने कहा कि गांव छोड़कर भाग जाओ,

क्योंकि खेती और तुम्हारा घर सब कुछ हमारा है जिससे हम पूरे परिवार के साथ बहुत भयभीत है इस समस्या को लेकर आज हमने एसएसपी आवास जाकर एसएसपी से मुलाकात की।

एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा। शिकायत करने वालों में शिवाकांत शर्मा, साहिल शर्मा, संध्या शर्मा, सुशील शर्मा, जनार्दन, अनुराग शर्मा, चंदन, सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai