Explore

Search

May 9, 2025 2:31 pm

भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर में कुचिपुड़ी नृत्य का हुआ शुभारंभ।

कुचिपुड़ी नृत्य ने सबका मन मोहा।

अयोध्या। बीती देर शाम विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश की श्री साईं नाट्य भारती अकादमी के कलाकारों ने कुचिपुड़ी नृत्य के माध्यम से श्रीराम लला की आराधना की।

 

अकादमी की प्रिंसिपल सिरीशा रानी के नेतृत्व में नृत्य कलाकारों की अठारह सदस्यीय टोली ने प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की वन्दना से रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री राम लला मन्दिर की यज्ञशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सीता परिणयम, लव कुश, नृत्य रूपक रामायण गाथा, श्रीराम जी की आरती आदि बड़े ही मनोहारी तरीके से बेहतरीन भाव भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया। कलाकारों में अधिकांश विद्यार्थी हैं। इनके साथ परिजन भी आए थे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai