Explore

Search

May 9, 2025 9:46 am

जेवर कारोबारी हीरपरा बंधु ने रामलला के लिए लाए मनमोहक कुंडल।

श्री रामलला के लिए आया कुंडल। 

अयोध्या। सूरत गुजरात के जेवर कारोबारी भाइयों घनश्याम जे.हीरपरा और रणछोर जे.हीरपरा श्रीराम लला के लिए एक बेहद खूबसूरत उपहार भी लाए हैं।

हीरपरा बंधुओं ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से प्रभु श्रीराम लला के कानों के लिए पूरे हुनर के साथ कुंडल बनवाया और कारसेवक पुरम पहुंच कर तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के शिविर कार्यालय में सौंपा। साथ ही निवेदन किया है कि इस कुंडल को पहनाकर श्रीराम लला की तस्वीर दिला दें तो वे और कीमती धातु में और बढ़िया कुंडल तैयार करेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai