रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। अयोध्या के बाल वैज्ञानिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोलर सिटी को लेकर भविष्य की बड़ी योजना को साकार करने की तरफ नया कदम उठाया है,
बाल वैज्ञानिक आनंदी द्विवेदी ने सोलर एनर्जी को और ज्यादा तैयार करने की कड़ी में सोलर ट्रैकर का आविष्कार किया है जिससे यह ट्रैकर चारों तरफ सोलर पैनल में घूमता रहेगा और चारों तरफ से अतिरिक्त ऊर्जा पैदा करेगा,
इसी तरह से बाल वैज्ञानिकों को ने कमरे में लगे सीसीटीवी कमरे में एंट्री एंड एग्जिट पॉइंट सेंसर का आविष्कार किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति कमरे में प्रवेश करता है तो एक नंबर दिखाई देगा, दूसरा प्रवेश करता है तो दो नंबर दिखाई देगा और
जब पहला व्यक्ति कमरे से बाहर निकलेगा तो वह जीरो हो जाएगा, इससे यह पता चलेगा कि जो व्यक्ति एक नंबर पर कमरे में एंट्री की थी वह अब बाहर जा चुका है, इसी तरह से बाल वैज्ञानिकों ने इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर का आविष्कार किया है, इसे बिना तार लगाए ही कार को चार्ज कर सकते हैं,इससे किसी को खतरा नहीं होगा,
दरअसल आज राजकीय पॉलिटेक्निक में एकदिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें जनपद के लगभग 28 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने अपना अपना प्रोजेक्ट पेश किया, प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को ₹5000 द्वितीय को ₹3000 व तृतीय को ₹2000 का पुरस्कार दिया जाएगा,
इसके बाद सेलेक्ट हुए प्रोजेक्ट को मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा और मंडल प्रतियोगिता में सेलेक्ट होने के बाद राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में यह प्रोजेक्ट पेश किया जाएगा।