सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश माशिसं के जिला अधिवेशन के दूसरे दिन क्षत्रिय भवन परिसर में प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार- विमर्श किया गया। शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने शिक्षा अधिनियम की धारा 21,18, 12 को पुनः चयन बोर्ड नियमावली में शामिल कराने के लिए संघर्ष करने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने इसके लिए बड़ा आंदोलन करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तारा सिंह ने तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा उठाकर उन्हें आर्थिक तंगी का शिकार बताया और कहा की तदर्थ शिक्षकों का परिवार सड़क पर आ गया है। बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
जिला मंत्री बनने के बाद पंकज सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला मंत्री पंकज सिंह ने शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के मुद्दे को उठाया एवं धारा 21 के पुर्नबहाली की मांग की।
शिक्षकों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति अपनी सहमति प्रदान की। तीसरी बार जिलाध्यक्ष एवं जिला मंत्री बनने के बाद राज बहादुर पाठक एवं पंकज सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया, तथा वादा किया कि हम तन मन धन से शिक्षकों की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर अजेश कुमार सिंह, अरुण पाठक, अभिषेक यादव, धीरेंद्र त्रिगुणायत, सुधीर कुमार, तंजीर आलम, ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, प्रवीण वर्मा, विवेक वर्मा, छोटेलाल, मनोरम यादव हरेंद्र सिंह, मनीष सोनी, हरीश कुमार, संजय कुमार पांडे, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।