अयोध्या। अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की हुई लॉन्चिंग, विकास प्राधिकरण करेगा विकसित, प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर गौरव दयाल ने वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की लॉन्चिंग, लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपहार गांव के पास स्थित है वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना, कम से कम 10 लाख 49 हजार रुपए व अधिकतम 64 लाख 64 हजार के होंगे मकान,
पार्क अस्पताल व पुलिस स्टेशन की होगी सुविधा, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी के होंगे भूखंड, लॉटरी के माध्यम से होगा आवंटन, आवेदनकर्ता 1000 रूपए के आवेदन शुल्क के साथ प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhya.in पर कर सकते हैं।
आवेदन, लॉन्चिंग के समय आईजी प्रवीण कुमार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे व सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।