Explore

Search

May 13, 2025 11:02 pm

एसएसवी इंटर कालेज में 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 17 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन समारोह।

रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।

अयोध्या। अयोध्या के एसएसवी इंटर कालेज में 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 17 दिसंबर को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय, वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) अनुपम कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य/संयोजक डॉ. मणि शंकर तिवारी प्रदर्शनी के मार्गदर्शक मंडल में है।प्रदर्शनी के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने आयोजन स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” विषयक इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिक क्रियाकारी एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 दिसंबर की दोपहर 12:30 बजे होगा जबकि विज्ञान संगोष्ठी 18 दिसंबर की शाम 5:00 बजे से आयोजित होगी। संगोष्ठी का विषय “सतत स्वास्थ्य एवम भविष्य के लिए श्रीअन्न” है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 20 दिसंबर की सुबह 11:00 बजे होगा। जिसमें सफल मेधावी और उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल होंगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बृजेन्द्र सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल करेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai