Explore

Search

December 30, 2024 1:46 am

वाद-विवाद प्रतियोगिता में कृषि विवि के पुष्पित जोशी प्रथम ।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बाहर से पहुंचे विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों का किया मूल्यांकन।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में “विकसित भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान” विषय पर राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के कुलपति डा बिजेंद्र सिंह, सीपीआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डा. एस.के पांडेय, आईआईवीआर वाराणसी के पूर्व निदेशक डा. मथुरा राय, डा. राकेश पांडेय एमेरिटस ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाएं निखरकर सामने आतीं हैं और उनका मनोबल भी बढ़ता है।

जोन v की इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के कृषि विश्वविद्यालयों से कुल 16 छात्र-छात्राओं व छह नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन पैनल में मौजूद विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

  https://youtu.be/TFoHbpp_bqk?si=zheWVxHIbFWsdQfm

प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पुष्पित जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ पंतनगर की शगुन व बीएचयू की समिख्या पांडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के संयोजक डा. सत्यव्रत सिंह व सह संयोजक डा. जेबा जमाल रहे। कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai