Explore

Search

December 31, 2024 2:10 am

वोकेशनल, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से।

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में संचालित स्नातक वोकेशनल, परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। यह परीक्षा 08 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जायेगी जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 08 से 11 बजे तक होगी। वहीे द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1ः30 बजे से 4ः30 बजे तक होगी। इस सेमेस्टर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परिसर के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशक, समन्वयक को यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिया गया है। मीडिया प्र्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के माध्यम से बताया कि आवासीय परिसर के स्नातक वोकेशनल, परास्नातक डिप्लोमा, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 08 जनवरी, 2025 से दो पालियों में प्रारम्भ हो रही है। इनमें प्र्रथम व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा प्रातः 8 से 11 बजे तक सम्पन्न होगी। वही तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 1ः30 से सायं 4ः30 बजे कराई जायेगी।

इन दिनों में बीलिब, एमलिब, बैचलर ऑफ वोकेशनल में टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिलिटी, माॅस कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म, फैशन डिजाईनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलाॅजी, बैचलर आॅफ फाइन आर्टस, परफार्मिंग आटर््स, बीएसडब्ल्यू, एमएफए, एमपीए, डिप्लोमा इन फ्रेंच, पीजी डिप्लोमा फैशन डिजाईनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलाॅजी, अवधी भाषा, साहित्य और संस्कृति, भोजपुरी साहित्य और संस्कृति, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन बायो इंफारमेटिक्स, इन्वारनमेंटल माॅनिटरिंग एण्ड सिमुलेशन, काउंसिलिंग एण्ड गाइडेंस, विमेन स्टडीज, आर्कियोलाजी, और सर्टिफिकेट कोर्स में स्वायल एण्ड वाटर टेस्टिंग पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षा होगी। इन विषयों के परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विभागाध्यक्षों, निदेशकों और समन्वयकों से अपेक्षा की गई है कि उक्त से अवगत होते हुए छात्र-छात्राओं को भी सूचित करें। 

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai