रिपोर्ट– अनूप कुमार जायसवाल।
अयोध्या। अयोध्या पहुंचे बृजेश पाठक का बयान, रामलला के भव्य मंदिर में लोकार्पण के उपरांत 1 वर्ष हुआ है पूरा, ऐसे शुभ अवसर पर पहुंचा हूं अयोध्या, देश और प्रदेशवासियों को देता हूं शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री का है आभार, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राम मंदिर को प्रदान हुई है भब्यता,
प्रधानमंत्री का देश दुनिया के राम भक्त प्रकट कर रहे हैं आभार, दे रहे हैं धन्यवाद, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर किया दावा, कहा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से करेगा जीत दर्ज, तैयारी का कल ही किया गया है समीक्षा,
अलौकिक दिव्य महाकुंभ होने जा रहा है संपन्न,HVMP वायरस को लेकर उप मुख्यमंत्री ने किया दावा, कहा नहीं है चिंतनीय, HVMP वायरस तीन दिन के मामूली जुकाम के बाद हो जाता है पूर्ण रूप से समाप्त।