Explore

Search

May 15, 2025 3:13 am

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ जप महायज्ञ श्री राम रक्षा यंत्र का किया गया पूजन।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ के अवसर पर श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ जप महायज्ञ श्री राम रक्षा यंत्र पूजन किया गया। राम नगरी मे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार आज 1 वर्ष पूरा होने पर श्री राम लला अयोध्या जी सेवा समिति द्वारा विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 सन 2025 के दिन धर्म मंडपम श्री मणिरामदास छावनी दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के पास छोटी छावनी से छोटी छावनी के उत्तराधिकारी कमलनयन दास के नेतृत्व मे शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे अयोध्या संत महंत भी मौजूद रहे।

वही जनकल्याणार्थ के लिए श्री राम लला अयोध्या जी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राजा नन्द शास्त्री के द्वारा अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की देखरेख में सैकड़ो विद्वानों के द्वारा श्री राम रक्षा स्तोत्र पाठ जप महायज्ञ श्री राम रक्षा यंत्र पूजन किया गया। शाम के समय अर्चन विराट भजन संध्या एवं संत समागम का विराट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai