Explore

Search

April 19, 2025 11:38 pm

बढ़ती भीड़ को देखकर मौनी अमावस्या को लेकर चंपत राय ने की राम भक्तों से अपील।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह 

अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया अपील,अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर किया अपील, सोशल मीडिया पर चपत राय ने लिखित स्टेटमेंट किया जारी, बड़ी संख्या में प्रयागराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं अयोध्या, पिछले तीन दिनों में हुई है।

https://youtube.com/shorts/3_iuQFcy0Jc?si=myPe4vEcPUA3P_wY

श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि, इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को 1 दिन में दर्शन करना है बहुत कठिन, अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से किया निवेदन, 15,20 दिन बाद पधारे अयोध्या दर्शन को ,फरवरी माह में बसंत पंचमी के बाद होगी राहत, मौसम भी होगा अच्छा,मेरा है भक्तों से निवेदन मेरे निवेदन पर करें विचार– चंपत राय महासचिव राम मंदिर ट्रस्ट

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai