Explore

Search

May 14, 2025 4:46 pm

रामनगरी अयोध्या मे हो रहा है कुंडो का सौंदर्यकरण।

रिपोर्ट–धर्मेंद्र कुमार सिंह।

अयोध्या। अयोध्या बहुत ही सौभाग्य की बात है जिस प्रकार से अयोध्या के विकास हुआ है सरकार के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य सरकार कर रही है अयोध्या के हर एक कुंडू को स्वरा जाता हैं हर एक स्वरूप दिया जाता है निर्माण हुआ है इसके लिए सरकार से मांग भी किया गया था आगे के लिए भी बहुत दिनों तक पड़ा था जिसको मणिपर्वत के नाम से प्रसिद्ध है इसका क्षेत्र जो है मणिपुर के नाम से और यहां गणेश कुंड है प्राचीनतम है और प्राचीन काल से यहां पर कुंड और सरोवर बना था।

इसका निर्माण और योगी सरकार द्वार सुंदरीकरण जो है उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग के द्वारा किया जा रहा है और बहुत सुंदर इसको बनाया गया है बहुत सुंदर से बनाया गया इसमें करोड़ों रुपए की संख्या में सुंदरता और सजाया सवारा जो है सरकार ने देकर के निर्माण कराया लेकिन दुर्भाग्य की बात है हिंदुओं के लिए किस प्रकार से किसी गणेश जी महाराज गणेश जी महाराज जी के नाम से जो कुंड का निर्माण सुंदरीकरण हुआ है इसका हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य की बात है कि हिंदू धर्म के कुछ लोग ही इसको जो है अभी-अभी देखा गया है इसके बाउंड्री तोड़ दिए गए हैं।

पत्थर मार्बल लगे हुए सभी को तोड़ दिया यह सब करने का हरकत जिस प्रकार से लोग नशेड़ी पदार्थ खाने वाले लोगों ने इसकी दुर्दशा कर दिया इसमें नशीली पदार्थ का सेवन करते हैंऐसे इस प्रकार से कुमार द्वारा बनाए गए कुंड का दुरुपयोग किया जा रहा है सरकार से निवेदन है कि संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने कृपया अपना टाइम विभाग इसको अपनी स्तर से देखकर इसको फिर से नहीं सुंदरता की ओर ले जाए धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश जी महाराज।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai