Explore

Search

March 13, 2025 1:56 am

अयोध्या के एक गांव में 12 मवेशियों की मौत: कई गंभीर, एक खास ब्रांड का खाया था पशु आहार; पशु चिकित्सा अधिकारी ने नहीं कराया पोस्टमार्टम।

अयोध्या। अयोध्या जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव में एक खास ब्रांड का पशु आहार खाने से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है। ज्ञान धारा नामक पशु आहार खाने के बाद गायों और भैंसों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।

गड़ौली गांव के अमर बहादुर यादव के तीन भैंस और तीन पड़वा, साहब दीन कोरी की एक भैंस और एक पड़वा, राजेश यादव की दो भैंस और दो पहिया, जोखू मिश्रा की एक भैंस और एक पड़वा तथा दुर्गा प्रसाद पाण्डेय की एक गाय की मौत हो गई। इसके अलावा नीरज पाठक की भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय पशुपालकों ने बताया कि मवेशियों की तबीयत बिगड़ने पर वे स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पशुओं ने चारा-पानी लेना बंद कर दिया और एक के बाद एक मौतें होने लगीं। पशुपालकों ने इस मामले की शिकायत पशु चिकित्सा अधिकारी से की थी, लेकिन समय पर ध्यान न देने के कारण इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की जान चली गई।

किसानों और पशुपालकों का कहना है कि वे अपने मवेशियों को ज्ञान धारा नामक पशु आहार खिलाया था। जब इसकी जानकारी ज्ञान धारा के विक्रेता को दी गई, तो उन्होंने तुरंत पशु आहार का उपयोग बंद करने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पशुपालक भारी नुकसान से परेशान हैं। पशुपालकों ने आरोप लगाया है कि जब पशु चिकित्सा अधिकारी खण्डासा से पोस्टमार्टम पशुओं का करने को कहा गया तो उन्होंने ने कहा कि अब जो होना था हो गया, पोस्टमार्टम करने से कोई फायदा नहीं है। जबकि पशुपालकों का कहना है कि पोस्टमार्टम हो गया होता तो कम से कम सही जानकारी हो जाती लेकिन नहीं हुआ तो पशुओं को गड्डे में दफनवा दिया गया है।

 

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai