Explore

Search

February 26, 2025 11:38 pm

ऐतिहासिक गुरुद्वारा देव संगत खालसा लोह लंगर साहब का मनाया गया समागम।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

बस्ती। गुरु तेग बहादुर कॉलोनी ग्राम रेडवाल थाना छावनी तहसील हरैया जिला बस्ती में मनाया गया 61 दिवसीय समागम साहब श्रीगुरु नानकदेव जी व बाबा जोरावर सिंह जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लंगर का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज के लोग भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

जत्थेदार बाबा मोहन सिंह जी अवगत कराते हुए बोले श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी ऊंच नीच जात पात का भेदभाव दूर करने के साथ-साथ करने के साथ-साथ सती प्रथा पर विशेष रोकने के लिए विशेष ध्यान दिए ऐतिहासिक गुरुद्वारा देव संगत खालसा साहब में 61 दिवसीय समागम मनाया गया।

जिसमें नाल्हीपुर , करनाई, रेडवल, गोकुलपुर, बर्दिया, सेमरा, दिवाकरपुर, बिलाडे शुक्ल दूरदराराज के लोग उपस्थित रहे। कीर्तनी जत्था हरभजन सिंह हर करण सिंह भगत सिंह गुरबाणी शब्द गायन किया सतगुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानण की होया गुरबाणी शब्द गायन के बोले सो निहाल सत श्री अकाल की जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai