Explore

Search

May 10, 2025 4:20 pm

अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, 10 लाख से ज्यादा पहुंचे श्रद्धालु।

अयोध्या। महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार राम नगरी अयोध्या आ रहा है। राम नगरी में श्रद्धालुओं के सैलाब ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को नाकाफी कर दिया। राम नगरी में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं।महाकुंभ खत्म होने के बाद भी आस्था अपने सबाब पर पहुंच रही है, लाखों श्रद्धालु लगातार रामलला का दर्शन पूजन कर रहे हैं और अपने-अपने गंतव्य को जा रहे हैं। हालात को देखकर कहा जा सकता है कि राम नगरी में आस्था का सैलाब उमडा पड़ा है। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में कई किलोमीटर लंबी कतार लगी है।

सुबह 5 बजे से लगने वाली लाइन देर रात तक लग रही है,बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं और सुविधाजनक ढंग से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं,सरयू का घाट हो हनुमानगढ़ी मंदिर हो या फिर राम जन्म भूमि का परिसर हो हर तरफ केवल श्रद्धालुओं का सैलाब है। राम नगरी की मुख्य सड़कों से लेकर गालियां और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए राम नगरी के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, रूट डायवर्जन कर श्रद्धालुओं को कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है।

जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और तमाम मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही राम नगरी में आवागमन मार्ग को अलग-अलग किया गया है, बीच-बीच में बैरीकेटिंग कर श्रद्धालुओं को मंदिर की क्षमता के अनुरूप प्रवेश दिया जा रहा है। दूरदराज से राम नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं में भी उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आस्था के पथ पर चाहे जितना संघर्ष करना पड़े,लेकिन रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु केवल धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।

श्रद्धालुओं ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं ने प्रभु राम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी आशीर्वाद मांगा है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai