अयोध्या। अयोध्या में आज अधिकारियों और महापौर ने महाकुंभ के अमृत जल से स्नान किया। महाकुंभ के दौरान राम नगरी में आने वाली भारी भीड़ के अधिकारी प्रयागराज नहीं पहुंच सकें थे, इसलिए अग्निशमन विभाग ने प्रयागराज से जल लाया था, जिससे कमीश्नर गौरव दयाल, आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर और महापौर गिरीश पति त्रिपाठी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सरयू के बीच धारा डुबकी लगाई है।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा “प्रयागराज से स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में पहुंच रहे थे, जिसके चलते यहां के अधिकारी और कर्मचारी महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके थे। उनके लिए प्रयागराज से जल मंगवाया गया था, आज सभी अधिकारियों ने महाकुंभ से आए जल के साथ सरयू नदी में स्नान किया। सरयू नदी का ऐतिहासिक और पौराणिक भी महत्व है।
देखे यूट्यूब पर हमारी रिपोर्ट:–👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtu.be/xWj1-KHWtYs?si=2olsAqXn3FZw0cdE
सरयू नदी में स्नान का विशेष महत्व : आईजी अयोध्या
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार कहा “अयोध्या में स्नान का विशेष महत्व है। महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाली श्रद्धालुओं के आस्था का जनसैलाब अयोध्या आया हुआ था, पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप पूजन किया। हम सभी कर्तव्य पथ पर होने के चलते महाकुंभ में स्नान नहीं कर सकते थे। आज हम सभी ने सरयू में स्नान किया। मान्यता है कि सरयू नदी में प्रयागराज भी आकर डुबकी लगाते है। उसी भाव के साथ स्नान किया गया, इस दौरान अपार आनंद की अनुभूति हुई। आज हम सभी मां सरयू में स्नान करके पूजा अर्चना किया।
वही कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा “ अयोध्या के सभी अधिकारी मां सरयू के गोद में स्नान किया है। क्योंकि प्रयागराज में स्नान करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन आज यहां स्नान किया गया।
ट्विटर की रिपोर्ट:– 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻🔗🔗
https://x.com/bharatsmachar2/status/1897563743435022441?t=oJUU3aj4i4z9FqLXESW4og&s=19
सरयू नदी में बने टापू पर किया स्नान
अयोध्या जनपद के सभी आलाधिकारी महाकुंभ की भांति सरयू नदी के जलधारा के बीच बने टापू पर एकत्र हुए। इसके बाद प्रयागराज से आए जल से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पानी का फुहारे के साथ अधिकारियों को स्नान कराया।
इस दौरान इस दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, राम जन्मभूमि SP सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, अयोध्या प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी पांडेय, एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसपी सिटी मधुवन सिंह, सीओ आशुतोष तिवारी समेत कई अधिकारियों ने सरयू नदी में महाकुंभ के जल के साथ स्नान किया।
