Explore

Search

April 2, 2025 6:52 am

रामनवमी की तैयारियां हुई तेज, आकर्षक लाइटों से सज रहा राम मंदिर।

अयोध्या। रामनवमी के पर्व को भव्य और दिव्य मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है। इसके साथ ही लाखों श्रद्धालुओं को तेज धूप और भीषण गर्मी से बचाने के लिए अस्थाई कैनेपी, दर्शन पथ पर मैट बिछाए जाने के साथ हवादार बनाए जाने के लिए 50 से अधिक पंखे और कूलर की व्यवस्था की जा रही है। पानी पीने के लिए 200 से अधिक टोटियों को भी लगाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि रामनवमी को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में साज सज्जा की तैयारी शुरू हो गई है। दर्शन पथ से लेकर राम मंदिर तक लाइट से सजाने के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

देखे यूट्यूब चैनल पर हमारी रिपोर्ट:– 👇🏻👇🏻🔗🔗

https://youtube.com/shorts/EAughtpJ958?si=JTPKJklY8AHHUmW8

इसका खास नजारा राम मंदिर में दिखाई देगा,जहां दीपों के बीच से इलेक्ट्रिक लाइटों की रोशनी पूरे मंदिर को जगमग करेगी।इसके साथ ही दर्शन पथ पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।श्री राम जन्मभूमि पथ पर मैटिंग बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। पानी पीने के लिए पथ पर लगभग 200 टोटियां लगाई जा रही हैं।

फॉलो ऑन ट्विटर (x):– 👇🏻👇🏻🔗🔗

https://x.com/bharatsmachar2/status/1905204088402522269?t=DYnRCLWqekOhbEBLf79yEA&s=08

श्री राम जन्मोत्सव के दिन दोपहर 12:00 बजते ही रामलला का प्रकट्य आरती की जाएगी। इस दौरान लगभग 4 मिनट तक सूर्य की किरणें प्रभु का मस्तक को सुशोभित करेगी। जिसको लेकर राम मंदिर परिसर में सीबीआई रुड़की के वैज्ञानिक पहुंच गए हैं।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai