Explore

Search

April 21, 2025 11:42 pm

जनप्रिय और कर्मठ अधिकारी राम प्रसाद तिवारी ने संभाला सदर तहसील का कार्यभार।

कुर्सी पर बैठते ही दिए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश।

अयोध्या। साफ-सुथरी छवि और जनता के बीच खास पहचान रखने वाले राम प्रसाद तिवारी ने सोमवार को सदर तहसील के उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाल ली। कुर्सी पर बैठते ही मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। माहौल पूरी तरह स्वागत और भरोसे से भरा हुआ नजर आया।

राम प्रसाद तिवारी ऐसे अधिकारी माने जाते हैं जो हमेशा शोषित, वंचित और पीड़ित लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। वह हर फरियादी की बात को गंभीरता से सुनते हैं और जल्द से जल्द उसका हल निकालने की कोशिश करते हैं। जिस भी जगह वह पहले तैनात रहे, वहां की जनता आज भी उनके काम से खुश और संतुष्ट है। सदर तहसील का कार्यभार संभालते ही उन्होंने साफ कहा कि अब तहसील में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनी जाएगी और उसकी समस्या का हल निकाला जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ध्रुव खड़िया के सीडीओ पद पर स्थानांतरण के बाद यह पद खाली था, जिसे अब राम प्रसाद तिवारी जैसे अनुभवी और मेहनती अधिकारी को सौंपा गया है। इससे पहले वह अयोध्या में सहायक अभिलेख अधिकारी (ARO) के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने बेहतर प्रशासनिक काम किया और जनता का भरोसा जीता। अब लोगों को उम्मीद है कि राम प्रसाद तिवारी की तैनाती से सदर तहसील में कामकाज और ज्यादा पारदर्शी और प्रभावी तरीके से होगा, और हर फरियादी को समय पर न्याय और सहयोग मिलेगा।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai