Explore

Search

April 22, 2025 12:08 am

रामायण मेला समिति अयोध्या एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के मध्य हुए समझौते पर संस्कृति के विविध आयामों पर उत्तम गुणवत्ता परक शोध पत्रिका के प्रकाशन हेतु सलाहकार समिति और संपादक मंडल का किया गया गठन।

अयोध्या। रामायण मेला समिति अयोध्या एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के संयुक्त रूप से संस्कृति के विविध आयामों पर उत्तम गुणवत्ता परक शोध पत्रिका के प्रकाशन हेतु सलाहकार समिति और संपादक मंडल का गठन किया गया है भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ सृष्टि धवन ने पत्र जारी किया 22 अक्टूबर 2024 को रामायण मेला समिति अयोध्या एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन हुआ था जिसमें रामायण मेला समिति एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नित्य गोपाल दास जी महाराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय, रामायण मेला समिति के संरक्षक जगदगुरु रामदिनेशाचार्य, नगर विधायक वेद गुप्ता, नगर के महापौर महंत गिरीश पत्र त्रिपाठी, रामायण मेला समिति के महामंत्री कमलेश सिंह, एस एन सिंह, शिवेश्वर पति त्रिपाठी, श्रीनिवास पोद्दार ,सरदार सुरेंद्र सिंह, उमेश श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह एवं कुलसचिव डॉक्टर सृष्टि धवन उपस्थित थे समझौता ज्ञापन के अनुसार दोनों संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से एक उत्तम गुणवत्ता परक पत्रिका प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया था जिसमें संस्कृति के विविध आयामों पर शोध पत्र आमंत्रित किए जाएंगे प्रकाशन करने के पूर्व श्रेष्ठ शिक्षाविदों से शोध पत्रों का मूल्यांकन एवं उचित परीक्षण भी कराया जाएगा प्रकाशन हेतु विभिन्न शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों से गहन चर्चा के उपरांत सलाहकार समिति एवं संपादक मंडल का गठन किया गया है सलाहकार समिति द्वारा प्रकाशन हेतु दिशा निर्देश सुनिश्चित किए जाएंगे एवं संपादकीय मंडल द्वारा कार्यों का संपादन कर समय-समय पर समिति को अवगत कराया जाएगा।

इस कमेटी की संरक्षक भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह होगी एवं सलाहकार समिति में पद्मश्री साहित्यकार विद्या बिंदु सिंह , बी आर मणि त्रिपाठी महानिदेशक नेशनल म्यूजियम नई दिल्ली, आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़, श्रीराम तिवारी निदेशक महाराज विक्रमादित्य शोध पीठ भोपाल, प्रो राणा पी वी सिंह पूर्व अध्यक्ष भूगोल विभाग विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी, प्रोफेसर सुशील कुमार पांडे साहित्येंदु सेवानिवृत शंकाया अध्यक्ष संस्कृत विभाग संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर, प्रोफेसर सृष्टि माथुर संकाय अध्यक्ष गायन भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ, आशीष कुमार मिश्रा संयोजक रामायण मेला समिति अयोध्या एवं संपादक मंडल में प्रोफेसर महेंद्र पाठक सेवा निवृत आचार्य प्राचीन इतिहास विभाग का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या , डॉ कौस्तुभ रंजन मिश्र सहायक अध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, श्री ज्ञानेंद्र दत्त वाजपेई संकाय अध्यक्ष नृत्य भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉक्टर सर्वेश कुमार सहायक आचार्य भूगोल विभाग दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, इंजीनियर सांभवी एम शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं डॉ. शिवम मिश्रा शामिल हैं

इस शोध परक पत्रिका (जरनल) के प्रकाशन से अयोध्या में शोध परक पत्र एवं जानकारियां आमजन मानस को उपलब्ध होगी वर्ष 2024 में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामायण मेला समिति के उद्घाटन सत्र में समिति को यह निर्देश दिया था की शोध परक पत्रिकाओं का सामाजिक हित में लाना एवं सार्वजनिक रूप से उसकी प्रस्तुति करना अति आवश्यक है इसे इस क्षेत्र में बढ़ाया गया यह पहला कदम है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai