रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह
अयोध्या। सीबीएसई से संबद्ध भवदीय पब्लिक स्कूल, अयोध्या में आज “पोषण पखवाड़ा” के अंतर्गत एक विशेष फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं और अध्यापकगण ने राजकीय श्री राम चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अवधेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के एओ आर्यन वर्मा, शिक्षिका श्रीमती अनीता यादव और शिक्षक श्री विनय कृष्णा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कक्षा 6 के कुल 28 छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस सेवा कार्य में भाग लिया। फल वितरण के दौरान, प्रशासनिक अधिकारी श्री यश प्रकाश सिंह ने बच्चों के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह एक प्रशंसनीय पहल है, जो न केवल सामाजिक सेवा की भावना को जागृत करती है, बल्कि विद्यार्थियों की नैतिक शिक्षा को भी सुदृढ़ करती है।
भवदीय पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल स्वास्थ्यवर्धक भोजन के महत्व को दर्शाता है, बल्कि विद्यार्थियों को समाजसेवा से जोड़ने की दिशा में भी एक प्रेरणादायक कदम है। इस पहल से छात्रों में संवेदनशीलता और सेवाभाव जैसे मूल्यों का विकास होगा।
