Explore

Search

July 20, 2025 9:14 pm

अयोध्या मऊ शिवाला में साकेत ट्रैक्टर एजेंसी का शुभारंभ।

रिपोर्ट– धर्मेंद्र कुमार सिंह।

निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेश दास जी व डॉ. हरिओम पांडे की गरिमामयी उपस्थिति में जॉन डियर ट्रैक्टर शोरूम का उद्घाटन। 

अयोध्या। जनपद के मऊ शिवाला क्षेत्र में सोमवार को साकेत ट्रैक्टर एजेंसी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जॉन डियर ट्रैक्टर के शोरूम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई निर्मोही अखाड़ा अयोध्या के महंत परम पूज्य दिनेंद्र दास जी महाराज और अंबेडकर नगर से विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडे जी ने, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में यह उद्घाटन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर स्थानीय किसान, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण देखा गया।

भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता ने जानकारी दी कि यह शोरूम किसानों को अत्याधुनिक ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों की सुविधा देगा, जिससे खेती की आधुनिक पद्धतियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, यह शोरूम स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। क्षेत्रवासियों ने इस पहल को कृषि क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai