become an author

मतदाता जागरूकता अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद ने झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में की संगोष्ठी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के निमित्य गुरुवार को झुनझुनवाला पीजी कॉलेज इकाई द्वारा नव मतदाता संवाद कार्यक्रम सेमिनार सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के प्रांत मंत्री श्री पुष्पेंद्र बाजपेई एसएफडी के प्रांत संयोजक शिवम मिश्रा झुनझुनवाला पीजी कॉलेज के प्राचार्य करुणेश तिवारी महानगर उपाध्यक्ष डॉ अनुराधा गर्ग एवं महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने मां सरस्वती युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

छात्रों को संबोधित करते हुए अवध प्रांत के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने कहा लोकतांत्रिक राष्ट्र में युवा मतदाताओं की बहुत ही महत्वपूर्ण ‌‌भूमिका है इसी क्रम में लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु पूरे देश में कार्यकर्ताओं जन जागरण कर रहे है । झुनझुनवाला पीजी कॉलेज के प्राचार्य करुणेश तिवारी ने कहा हमें मत देते समय इस बात का ध्यान रखना है कि भविष्य की नीतियां राष्ट्र के लिये अच्छी हो ऐसी सरकार का चयन करना हमारी जिम्मेदारी है एसएफडी के प्रांत संयोजक शिवम मिश्र ने कहा कि शत् प्रतिशत मतदान ही सरकार को सशक्त बनाने का कार्य करती है और वही सरकार सशक्त एवं समर्थ और राष्ट्र का निर्माण करती है

कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महानगर उपाध्यक्ष डॉ अनुराधा गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया

इस अवसर पर डॉ सीबी सिंह डॉ प्रिया पांडे डॉ अंजली यादव महानगर संगठन मंत्री अंकित भारतीय विश्वविद्यालय विस्तारक अश्वनी मौर्य विशाल पासी शक्ति दुबे ,वैभव पाठक ,ब्रजेंद्र सिंह सहित स‌ैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

[wps_visitor_counter]
× How can I help you?