Explore

Search

October 15, 2024 3:23 am

IAS Coaching

JEE Advanced Cutoff Ranks 2024 : IIT बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में एडमिशन के लिए चाहिए कितनी रैंक? जानें कटऑफ

JEE Advanced Cutoff Ranks 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट नौ जून को जारी हो गया है. इसके बाद IIT और NIT में एडमिशन की दौड़ शुरू हो गई है. इसी क्रम में ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग के लिए 10 जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है. जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://josaa.nic.in/ पर जाकर करना है. आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए कुल पांच राउंड की काउंसलिंग होगी.

जेईई एडवांस्ड में टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे, मद्रास, दिल्ली और कानपुर जैसे संस्थानों में एडमिशन लेते हैं. आइए जानते हैं इन इंजीनियरिंग कॉलेजों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक के बारे में.

आईआईटी बॉम्बे की कटऑफ रैंक 2023 

-राउंड-1 में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE) के लिए क्लोजिंग रैंक- 66 और राउंड-6 में 67
-राउंड-1 में सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक- 4134 और राउंड-6 में 4371
-राउंड-1 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 463और राउंड-6 में 481
-राउंड-1 में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 2605 राउंड-6 में 2824
-राउंड-1 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 1691 राउंड-6 में 1736

आईआईटी दिल्ली की कटऑफ रैंक 2023 

-राउंड-1 में कंप्यूटर साइंस के लिए ओपनिंग रैंक 115 और अंतिम राउंड में 118 रैंक
-राउंड-1 में सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 4237 और अंतिम राउंड में क्लोजिंग रैंक 4472
-राउंड-1 में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 2361 और अंतिम राउंड में 2365
-राउंड-1 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 576 और अंतिम राउंड में 582
– राउंड-1 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 1757 और अंतिम राउंड में 1791

आईआईटी कानपुर की कटऑफ रैंक 2023

-राउंड-1 में कंप्यूटर साइंस के लिए ओपनिंग रैंक 215और अंतिम राउंड में 238 रैंक
-राउंड-1 में सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 5933 और अंतिम राउंड में क्लोजिंग रैंक 6116
– राउंड-1 में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 4097 और अंतिम राउंड में 4344
– राउंड-1 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 1305 और अंतिम राउंड में 1349
-राउंड-1 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 2844 और अंतिम राउंड में 2940

आईआईटी मद्रास की कटऑफ रैंक 2023

-राउंड-1 में कंप्यूटर साइंस के लिए ओपनिंग रैंक 144 और अंतिम राउंड में 148 रैंक
-राउंड-1 में सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 5880 और अंतिम राउंड में क्लोजिंग रैंक 6132
– राउंड-1 में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 4291 और अंतिम राउंड में 4439
– राउंड-1 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 908 और अंतिम राउंड में 964
– राउंड-1 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए क्लोजिंग रैंक 2509 और अंतिम राउंड में 2572

ये भी पढ़ें 

JEE Advanced 2024 Cutoff : कैसा रहा जेईई एडवांस्ड 2024 का कटऑफ? जानें पिछले साल से कितना रहा अधिक

Tags: Admission Guidelines, IIT Bombay, Iit kanpur, JEE Advance, Jee main

Source link

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
AI Tools Indexer