Explore

Search

October 15, 2024 2:26 am

IAS Coaching

पीएम विश्वकर्मा योजना की एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्धा महाराष्ट्र में पीएम की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम।

अयोध्या। पीएम विश्वकर्मा योजना की एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्धा महाराष्ट्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हो रहे रंगारंग कार्यक्रम एवं समारोह के सीधे प्रसारण हेतु कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या के सभागार हॉल में समपन्न कराया गया,

जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी के उपस्थिति में 25 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र एवं 05 लाभार्थियों को पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्र्तगत चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री रामचन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या श्रीमती रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री संजीव सिंह की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी ने उद्बोधन/मार्गदर्शन प्रदान किया तथा माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने समस्त लाभार्थियों एवं उपस्थित जनमानस को वर्तमान सरकार की लाभपूरक योजनाओ के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सतत परिश्रम करने की प्रेरणा दी। पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत विगत एक वर्ष में आई0टी0आई0 अयोध्या से 1614 लोगो को कुल 09 सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, प्रधानाचार्य आई0टी0आई श्री मयंक मणि शुक्ला, संयुक्त निदेशक श्री आर के मिश्र, प्रधानाचार्य सोहावल श्री धनंजय त्रिपाठी, सहायक निदेशक आरडीएसडीई श्री शुभम शंकर, कौशल विकास एवं समस्त आई टी आई स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique