Explore

Search

January 14, 2025 3:25 pm

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आए थे तिरुपति के लड्डू, अब जानवरों के चर्बी और मछली का तेल मिलने से भड़के अयोध्या के साधु संत।

अयोध्या। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में लडडू में मिले जानवर की चर्बी को लेकर एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंची है। इस घटना के बाद अयोध्या के संत समाज ने तीखा विरोध जताया है। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस घटना को बेहद निंदनीय और घृणित बताते हुए इसे एक देशद्रोही कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि तिरुपति लड्डू श्रद्धालुओं के लिए बेहद पवित्र है, और इस प्रकार की हरकत से उनकी आस्था को ठेस पहुंचाई गई है।

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, ‘ये लड्डू राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी अयोध्या आया था और इस तरह की घटना से सभी भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे कृत्य के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’

पूरी खबर और प्रतिक्रिया के लिए देखे यह वीडियो:–  👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 

https://youtu.be/K3GWOLGhnls?si=Ar2B494hbCtywDib

संत समाज की प्रतिक्रिया

राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकर आचार्य ने भी इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘ये एक जघन्य अपराध है और इस प्रकार की गतिविधियों को धर्म को भ्रष्ट करने की साजिश कहा जा सकता है। लड्डू में मांस मिलना जिहाद को बढ़ावा देने जैसा है, और ऐसे काम करने वालों के लिए फांसी जैसी सख्त सजा होनी चाहिए. सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए।’

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai