Explore

Search

December 11, 2024 8:33 pm

IAS Coaching

एक लाख दीपों से जगमग होगा श्री रामलला का मंदिर।

परकोटे के मंदिर, कुबेर टीला व सप्त मंडपम में भी जलेंगे दीये।

बनेंगे चार तोरणद्वार, रामकथा आधारित रंगोली बढ़ाएगी आकर्षण।

अयोध्या। दीपोत्सव में राम जन्मभूमि की आभा भी भक्तों को आकर्षित करेगी। राममंदिर परिसर को एक लाख दीपों से रोशन करने की तैयारी है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दीपोत्सव में दो दिनों तक राममंदिर को रोशन किया जाएगा। इस अवसर पर राम जन्मभूमि पथ से लेकर पूरे मंदिर परिसर की भव्य सजावट होगी। चार तोरण द्वार बनेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि भव्य महल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जिस दिन से हुई है उस दिन से अयोध्या में रोजाना उत्सव हो रहे हैं। ऐसे में दीपोत्सव में पूरी अयोध्या समेत राम जन्मभूमि परिसर को भी दीपों से आलोकित किया जाएगा। बताया कि सुग्रीव किला के सामने, गेट नंबर 11, गेट नंबर तीन यानी क्षीरेश्वरनाथ के पास व गेट नंबर दो यानी रंगमहल बैरियर पर रामकथा आधारित चार तोरण द्वार बनाए जाएंगे जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे।बताया कि राम जन्मभूमि पथ से लेकर पूरे मंदिर परिसर की विशेष सजावट की जाएगी। दीपोत्सव में पर खास रोशनी से मंदिर परिसर को जगमग किया जाएगा। एक लाख गोबर के दीपों से मंदिर परिसर दो दिनों तक जगमग होगा। बताया कि इसके अलावा राम जन्मभूमि पथ से लेकर राममंदिर के प्रवेश द्वार तक रामकथा आधारित रंगोली भी आकर्षण बढ़ाएगी। अवध विश्वविद्यालय के बच्चे रंगोली बनाएंगे, एक-दो दिन में रंगोली बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Market Mystique