Explore

Search

January 18, 2025 10:59 pm

आज अयोध्या एरोड्रम पर एरोड्रम समिति की गई पहली बैठक।

अयोध्या। अयोध्या एरोड्रम पर एरोड्रम समिति की पहली बैठक दिनांक 11/12/2024 को की गई I इस अवसर पर कमिश्नर श्री गौरव दयाल, आईजी रेंज श्री प्रवीण कुमार, डीएम श्री चंद्रविजय सिंह, एसएसपी अयोध्या श्री राजकरन नैय्यर उपस्थित रहे समिति, हवाई अड्डों से जुड़ी आकस्मिकताओं और विमान अपहरण जैसी स्थिति से निपटने के लिए बनाई गई एक समिति है। देश के सभी हवाई अड्डों पर साल में दो बार एरोड्रम समिति की बैठक आयोजित की जाती है।

इन बैठकों में शामिल होने वाले सदस्यों को हवाई अड्डे से जुड़ी आकस्मिकताओं के बारे में जानकारी दी जाती है और आकस्मिकता योजना के बारे में अपडेट किया जाता है। साथ ही, विमान अपहरण की स्थिति में हितधारकों द्वारा अपनाई जाने वाली मानक प्रक्रियाओं से भी उन्हें अवगत कराया जाता है।

एरोड्रम समिति से जुड़ी कुछ और बातें –

एरोड्रम समिति की बैठकों में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के हितधारकों और उच्च अधिकारी शामिल होते हैं।एरोड्रम समिति की बैठकों में विमान अपहरण की स्थिति से निपटने के लिए हितधारकों की तैयारियों और प्रभावशीलता की जांच की जाती है।

 

इसके अलावा, विमान के अपहरण की स्थिति में विभिन्न हितधारकों द्वारा अपनाई जाने वाली मानक संचालन प्रक्रियाओं से भी उन्हें परिचित कराना है और

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उनकी प्रभावशीलता और तैयारियों की एरोड्रम कमेटी की बैठक में छाया रहा सुरक्षा व समिति की बैठक विमान हाईजैक होने की स्थिति में अयोध्या एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि नागर विमान सुरक्षा ब्यूरो के अनुसार साल में दो बार समिति की बैठक आयोजित करना अनिवार्य है। इस समिति में कमिश्नर अध्यक्ष होते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai