Explore

Search

February 18, 2025 11:03 am

विधायक अयोध्या ने समरसता भोज के साथ किया कंबल वितरण।

डेढ़ हजार जरूरतमंदों में बांटा गया कंबल

अयोध्या। विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने आज देवकाली तिराहा स्थित पार्वती मैरिज लॉन में समरसता भोज सहित कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। समरसता भोज कार्यक्रम में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लगभग डेढ़ हजार जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया।

उन्होंने अयोध्या विधानसभा सभा के कई मंडलों से इकठ्ठा हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि हमारा आज का आयोजन समरसता और एकता का प्रतीक है। इस तरह के समरसता भोज कार्यक्रमों के द्वारा हम सभी समानता की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और सौहार्द्र की भावना को मजबूत करने का काम करते हैं। 

उन्होंने आने वाले मिल्कीपुर के उपचुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले उपचुनावों की तरह ही हम यह चुनाव भी रिकार्ड मतों से अपने प्रत्याशी को जिताएंगे ऐसा मुझे विश्वास है। इस अवसर पर उन्होंने लगभग डेढ़ हजार गरीबों जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण किया। 

कंबल वितरण पश्चात उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि योगी मोदी सरकार और मैं स्वयं हमेशा आपके साथ हर कदम पर खड़ा हूं आपको किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता हो तो मुझसे निःसंकोच कह सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित करिअप्पा मंडल देवकली मंडल अयोध्या मंडल सहित अन्य क्षेत्रों के तमाम कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और इस आयोजन की सराहना की।

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, टिल्लू सिंह, हर्षवर्धन सिंह, दीपेंद्र सिंह, अमल गुप्ता, अभय सिंह, हरिभजन गौड़,अरविंद सिंह,अनुराग त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी, रवि सोनकर,बालकृष्ण वैश्य, संजय शुक्ला सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai