Explore

Search

February 18, 2025 12:31 pm

डाक जीवन बीमा अपनाएं करें अपने सपनों को साकार।

केक काट कर मनाया 141 वां डाक जीवन बीमा दिवस।

आयकर छूट के लिए अपनाए डाक जीवन बीमा।

अयोध्या प्रधान डाकघर में अधिकारियों कर्मचारियों ने PLI का 141वां दिवस केक काटकर जश्न मनाया इस दौरान मण्डल के प्रधान डाकघर की प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने बताया कि देश के सरकारी सेवक को बीमा का लाभ देनें के लिए डाक जीवन बीमा योजना 1 फरवरी 1884 में प्रारम्भ किया गया धीरे धीरे इस पॉलिसी की लोकप्रियता बढ़ने से भारत सरकार ने विस्तार करते हुए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील के साथ साथ स्नातक डिग्री धारक को भी इस पॉलिसी का लाभ देने के लिए इन्हें भी जोड़ा । इस डाक जीवन बीमा योजना में सभी बीमा कम्पनियों से कम किश्त और सभी से अधिक बोनस के साथ भुगतान देनें वाली डाक जीवन बीमा योजना भारत सरकार ने भारतीय डाक विभाग से लाभ देनें का निर्णय लिया गया । मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस डाक जीवन बीमा योजना पर अन्य खर्चों को कम करके अधिक से अधिक भुगतान लाभ ग्राहक को दिया जाता है साथ साथ प्रत्येक माह अपने बैंक के खाते से स्वतः या ऑनलाइन तथा किसी भी डाकघर में आसान किश्त जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया वार्षिक, अर्द्ध वार्षिक किश्तों को जमा करने पर छूट भी दिया जाता है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए (प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल आध्यपको) खास है डाक जीवन बीमा (PLI) योजना क्योंकि किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त एवं अधिक बोनस एवं 80c के तहत आयकर में छूट भी पाए । विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा ने बताया कि इस बीमा योजना की लोकप्रियता और आकर्षण को देखते हुए भारत सरकार ने देश के ग्रामीण किसान, आम नागरिक को ग्रामीण डाक जीवन बीमा का तोहफा वर्ष 1995 में दिया । इसमें अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों से कम किश्त एवं अधिक बोनस देय है। मतलब आपका पूरा पैसा आपके पॉलिसी में तथा आयकर में छुट व लोन की भी सुविधा उपलब्ध है डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी, अतुल उपाध्याय, राहुल श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद वर्मा, दीपमाला, अंकिता सिंह, अनीता सिंह, अर्चना, चांदनी वर्मा, कविता यादव, मधु कुमारी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Advertisement
Pelli Poola Jada Accessories
लाइव क्रिकेट स्कोर
Buzz4ai