अयोध्या। नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को माननीय पार्षद सूर्य कुमार तिवारी जी के अनुरोध पर पत्र लिखकर प्रयागराज बाईपास से चौक तक सीवर लाइन बिजली के पोल की शिफ्टिंग और जल निगम द्वारा पेयजल पाइप डालने के बाद ही मार्ग का किया जाय निर्माण, इस समय प्रयागराज बाईपास से चौक तक नाला व सड़क के चौड़ीकरण का चल रहा कार्य,
बिजली के पोल की नहीं हुई है शिफ्टिंग, सीवर लाइन, बिजली के पोल की शिफ्टिंग और जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन का कार्य करने के लिए फिर तोड़ना पड़ेगा नवनिर्मित सड़क, सीवर लाइन, बिजली के पोल की शिफ्टिंग व पेयजल पाइप डालने के बाद ही सड़क निर्माण कराए जाने की मांग।
