अयोध्या। आज सीआईएसफ यूनिट अयोध्या के खेल प्रांगण में इंटर एजेंसी क्रिकेट टूर्नामेंट का नौवां तथा अंतिम फाइनल मैच एयरलाइन तथा सीआईएसफ टीम के मध्य खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर की सीआईएसफ टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा 14 ओवरों में 151 रन का स्कोर एयरलाइन के सामने रखा जवाबी कार्रवाई में एयरलाइन की टीम ने खेलते हुए 14 ओवरों 142 रन बनाकर आल आउट हो गई और सीआईएसफ टीम ने 10 रन से मैच जीत लिया।
मुख्य अतिथि विमानपत्तन निदेशक अयोध्या ,श्री विनोद कुमार तथा कासों एएसजी अयोध्या ने विजेता टीम तथा उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप मेडल तथा ट्रॉफी प्रदान की।
