become an author

निराश हुए भारतीय प्रशंसक: भारत और पाकिस्तान का फाइनल में भिड़ने का सपना हुआ चकनाचूर, इंग्लैंड की टीम ने भारत को बुरी तरह हराया।

T20 World Cup India defeat England win) 13 नवंबर दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के करोड़ों लोग दोनों टीमों को फाइनल में एक बार फिर बैठे हुए देखना चाहते थे। ‌ लेकिन आज टीम इंडिया ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ‌ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में आज टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड की टीम ने भारत को पूरे 10 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है, एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की पारी खेली है। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी कोई काम न आई। इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर्स में ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं और टीम इंडिया के बॉलर्स पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स टूट पड़े । टीम इंडिया के हाथ से मैच और वर्ल्ड कप दोनों ही हाथ से निकल गया। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का स्कोर खड़ा किया है। हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, उस वक्त हार्दिक ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने इस दौरान 4 चौके और 5 छक्के जमाए। हार्दिक की ये पारी ना होती तो शायद भारत इस मैच में काफी संघर्ष कर रहा होता। हार्दिक पंड्या की इस पारी के बदौलत भारत ने 20 ओवर में 168 का स्कोर बनाया । टी-20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव सेमीफाइनल में ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. सिर्फ 10 बॉल में 14 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। टीम इंडिया ने इस पारी में कुल 6 विकेट गंवाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या 63 और विराट कोहली 50 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?